छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चोवाराम वर्मा ने दी दीपावली बधाई…
रायपुर। दीपावली का त्यौहार हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार समस्त नागरिकों के लिए मंगलमय हो और उनका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर हो। उक्त बातें छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चोवाराम वर्मा ने शुभकामना संदेश में कही। उन्होंने समाज के सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। शुभकामना संदेश में उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे त्यौहार मनाते समय विशेष सावधानी बरतें और भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचें। यदि जाना आवयश्क हो तो मास्क का उपयोग अवश्य करें, हाथों को साबुन से धोते रहें या सेनेटाइज करें। उन्होंने कहा है कि इस त्यौहार के अवसर पर यदि आप पटाखे चलाते हैं तो ऐसे पटाखे का इस्तेमाल करें जिसमें कम से कम प्रदूषण हो।
