दुनियाभर में अजीबोगरीब जगहों की कमी नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी है जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे लग्जरी होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि रोड के बीचोंबीच मौजूद है, लेकिन इसका इतिहास कुछ ऐसा है जिसकी वजह से ये होटल हमेशा चर्चा में रहता है.
ऑक्सफोर्ड की सेंट जिल्स रोड के बिलकुल बीचोंबीच छिपा है ये दो-कमरों वाला होटल ‘The Netty’. यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको सीढ़ियों से नीचे उतरना पड़ता है. ऊपर का शोर-शराबा पीछे छूट जाता है और नीचे एक शांत, कोजी दुनिया आपका इंतजार कर रही होती है, लेकिन इस शांत जगह का सच इतना शांत नहीं था.
यह वही जगह है जहां विक्टोरियन एरा में जेंटलमेन टॉयलेट हुआ करता था. क्लासिक सिरेमिक टाइल्स, आयरन रेलिंग्स और पुराना ब्रिटिश आर्किटेक्चर…सबकुछ अब भी मौजूद है, बस उन्हें नए तरीके से सजाया गया है. 2008 तक यह पब्लिक टॉयलेट चला, फिर सेफ्टी कारणों से बंद कर दिया गया. 11 साल तक यह जगह खाली पड़ी रहा और फिर आया वो आइडिया जिसने इसे वायरल बना दिया.
करीब 20,000 रुपये प्रति रात. Booking इतनी फुल कि डेट मिलनी भी मुश्किल. होटल मैनेजर एना पिन्हेइरो के मुताबिक, ‘ये जगह सबके लिए नहीं है…लेकिन जिन्हें यूनिकनेस और हिस्ट्री पसंद है, उनके लिए ये किसी टाइम-ट्रैवल जैसा अनुभव है.

