रायपुर अटल नगर : छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सचिवालय सेवा के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के तत्काल प्रभाव से अस्थाई तबादले के आदेश जारी किए हैं । ये स्थानांतरण अगले आदेश तक लागू रहेंगे। जारी किए गए दो अलग-अलग आदेशों में, कुल 15 अधिकारियों को एक विभाग से दूसरे विभाग में पदस्थ किया गया है, जबकि एक का पदस्थापन यथावत रखा गया है ।
सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले
सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) स्तर पर कुल 10 कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं, जिनमें महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं |
- श्री उमेश कुमार उइके को जल संसाधन विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-6) में स्थानांतरित किया गया है ।
- श्रीमती नेमा ठाकुर का तबादला जल संसाधन विभाग से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में किया गया है ।
- श्री दुर्गेश नारायण सोनवानी को सा.प्र.वि. (कक्ष-6) से जल संसाधन विभाग भेजा गया है ।
- श्री मंगल सिंह ठाकुर का स्थानांतरण श्रम विभाग से विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग में हुआ है ।
- श्रीमती सविता भगत को योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग से वित्त विभाग में पदस्थ किया गया है ।
- श्री प्रवीण कुमार एक्का को उच्च शिक्षा विभाग से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में भेजा गया है ।
सहायक अनुभाग अधिकारी श्री अमृत टोप्पो का पदस्थापन (खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में) यथावत रखा गया है ।
वरिष्ठ सचिवालय सहायक और कनिष्ठ सचिवालय सहायक के तबादले
वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA) और कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) के पद पर भी तबादले किए गए हैं:
- श्री छबिराम साहू को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से सुशासन एवं अभिसरण विभाग में भेजा गया है ।
- श्री नितीन शुक्ला को सुशासन एवं अभिसरण विभाग से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में पदस्थ किया गया है ।
- श्रीमती निहारिका शेण्डे का तबादला कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्रालय से संस्कृति (प्रकोष्ठ) विभाग में हुआ है ।
- सुश्री आशा साकेत को सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-7) से आदिम जाति एवं विकास विभाग में भेजा गया है ।
- श्री निलेश कुमार कौशिक का तबादला आदिम जाति एवं विकास विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-7) में किया गया है ।
- श्री यीशान्त खरे, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से गृह (भापुसे) विभाग में पदस्थ किया गया है ।
- श्री अखिल गर्ग, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से सीधे मुख्य सचिव कार्यालय में पदस्थ किया गया है ।
यह आदेश अवर सचिव, हेमंत कुमार पाण्डेय द्वारा जारी किया गया है ।

