राजधानी दिल्ली के दो स्कूलों और साकेत, रोहिणी व पटियाला हाउस कोर्टों में मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ई-मेल से मिली धमकी के बाद सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी, अग्रिशमन विभाग की टीमों और बम निरोधक दस्तों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया गया। द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल और प्रशांत विहार की एक अन्य स्कूल का खाली करवाया गया। कोर्टों में करीब दो घंटे तलाशी अभियान के दौरान कामकाज प्रभावित हुआ। लंच के बाद में कोर्टों में सामान्य कामकाज हुआ। को आज मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
