कई सालों से जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बुधवार को अमेरिका से भारत लाया गया। दोपहर को भारत पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने तस्वीर भी जारी की है, जिसमें दो अधिकारी अनमोल को गिरफ्तार करते दिखाई दे रहे हैं। अनमोल महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और वह सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी से भी जुड़ा हुआ है। उसे एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा।
2022 से फरार, अमेरिका में रहने वाला अनमोल बिश्नोई अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है। मामले की जांच में पाया गया कि अनमोल ने 2020-2023 के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में नामित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय सहायता की थी। इसके आधार पर मार्च 2023 में एनआईए ने उसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।
बाबा सिद्धीकी और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में था शामिल
NIA ने अनमोल की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में उसका नाम लगातार सुर्खियों में बना रहा. अनमोल बिश्नोई के ऊपर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शूटर्स को मदद करने का भी आरोप है.
इन दोनों मामलों में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. उसी समय से अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की कोशिश तेज हो गईं थीं और अब जाकर एनआईए की कोशिश कामयाब हुई और आखिरकार अब अनमोल बिश्नोई भारत की सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में आ चुका है.

