मिस मेक्सिको फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. हालांकि भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. लेकिन उनके लुक्स और इंटेलिजेंस दोनों के खूब चर्चे हुए.
थाईलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह मिस यूनिवर्स में फर्स्ट रनर-अप बनीं. सेकेंड रनरअप वेनेजुएला और थर्ड रनरअप फिलीपींस रहा. इस कॉम्पिटिशन में भारत की 22 साल मनिका विश्वकर्मा विभिन्न देशों की 100 से ज्यादा ब्यूटी क्वींस के साथ कॉम्पिटिशन कर रही थीं लेकिन वह टॉप 30 तक ही 30 तक ही रेस में रहीं.

मिस यूनिवर्स 2025 के फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर की सुंदरियां शामिल हुई थीं.
कौन है मिस यूनिवर्स 2025 की विनर फातिमा बॉश
फातिमा बॉश फर्नांडीज़ मेक्सिको की 25 साल की मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं, जो अपनी एलीगेंस, कॉन्फिडेंस और स्ट्रॉन्ग स्टेज प्रेजेंस के लिए पहचानी जाती हैं. तबास्को में जन्मी फातिमा ने 2018 में फ्लोर तबास्को जीतकर पैजेंट दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स तबास्को और फिर मिस मेक्सिको 2025 का ताज अपने नाम किया, और अब मिस यूनिवर्स 2025 बनकर उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर मेक्सिको का परचम लहरा दिया है.फातिमा मिस यूनिवर्स जीतने से पहले ही फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक पहचाना हुआ नाम थीं. बड़े ब्रांड्स के शूट, ग्लोबल फैशन शोज और सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत फॉलोइंग उन्हें पहले ही लाखों पेसो की कमाई दिला रही थी. अब ताज जीतने के बाद इंटरनेशनल ब्रैंड्स, एड कैंपेन और ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट्स उनकी इनकम को कई गुना बढ़ाने वाले हैं. उनकी ब्रैंड वैल्यू इतनी तेजी से बढ़ रही है कि लाइफस्टाइल से लेकर ब्यूटी तक की कई बड़ी कंपनियां उन्हें अपने अगले फेस के तौर पर देख रही हैं.
विवाद जिसने कहानी बदल दी
थाईलैंड की सैश सेरेमनी के दौरान डायरेक्टर नवात इटसाराग्रिसिल से हुआ विवाद फातिमा के करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया. जब नवात ने रूखे अंदाज़ में सवाल पूछते हुए उन्हें ‘डम्ब’ कहा, तब फातिमा ने बेहद शांत लेकिन मजबूत तरीके से अपना स्टैंड रखा. उनकी बात काटने और सिक्योरिटी बुलाने की कोशिश के बाद उन्होंने हॉल छोड़ दिया, और साथ ही कई देशों की कंटेस्टेंट्स भी उनके समर्थन में बाहर आ गईं. वीडियो वायरल हुआ और फातिमा रातों-रात इंटरनेशनल आइकन बन गईं.