नई दिल्ली:
स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा का लेटेस्ट प्रोमो आने के बाद से लोगों के मन में काफी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, प्रोमो में सुपरस्टार सनम जी जमीन पर पड़े हुए मिले, जैसे उनकी अचानक मौत हो गई हो. अब सबके मन में यही बात घूम रही है कि आखिर उनकी अचानक मौत की वजह क्या हो सकती है. सुपरस्टार सनम जी, जिन्हें लाखों लोग प्यार करते हैं और जिन्हें सचिन भी बहुत मानता है, अचानक रहस्यमयी हालात में गायब हो गए. हालात ऐसे दिखाई दे रहे हैं जैसे इसके पीछे कोई बहुत ही खतरनाक और डरावना सच छिपा हो. इतना ही नहीं पोस्टर और तस्वीरों में साइली और सचिन पर खून का इल्जाम लगता दिखा है, जिसके चलते दोनों वॉन्टेड करार दे दिए गए हैं.
उड़ने की आशा में साइली का किरदार निभाने वाली नेहा हरसौरा बताती हैं कि यह चौंकाने वाला मामला कैसे खुलता है. वह बताती हैं, “हम देखते हैं कि या तो सनम जी की हत्या हुई है या उन्होंने खुद अपनी जान ले ली. इसी वजह से सचिन और साइली अचानक एक जांच में फंस जाते हैं. साइली पहले तो डरती है, लेकिन फिर दोनों समझ जाते हैं कि सच पता लगाना जरूरी है. सनम जी के घर के अंदर कई शक करने वाली चीजें मिलती हैं जैसे एक बड़ा सूटकेस जिसे मैनेजर लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, एक आरी का ब्लेड, और कई अजीब चीज़ें जो समझ में नहीं आतीं. एक फोटोग्राफर तो यह भी इशारा करता है कि मंदीरा का इसमें हाथ हो सकता है.
साइली को लगता है कि कोई और छिपकर चाल चल रहा है न मैनेजर, न मंदीरा, न गार्ड और न ही नौकरानियां, बल्कि कोई ऐसा शख्स जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी शक बढ़ने लगता है: कोई नया पोस्ट नहीं, सिर्फ पुराने वीडियो दिखते हैं, और सनम जी कभी कपड़े दोबारा नहीं पहनते. यही बात देखकर सचिन और साइली समझ जाते हैं कि वह गायब हैं.

