कैनबरा – एंथनी अल्बनीज इसी साल मई में चुनाव जीतकर दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने हैं। अब 62 साल के अल्बनीज ने शादी करते हुए दुनिया का ध्यान खींचा है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार दोपहर अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी करके एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ‘मैरिड!’ लिखकर इस खबर की पुष्टि की. रिकॉर्ड की बात करें तो यह पहली बार है जब किसी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान विवाह किया है. अल्बनीज और हेडन कई सालों से रिलेशनशिप में थे. वे दोनों पहली बार लगभग 5 साल पहले मेलबर्न में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मिले थे
अल्बनीज की सरकार के कई अहम सदस्य इस शादी में शामिल हुए। इनमें कैबिनेट मिनिस्टर जिम चाल्मर्स, पेनी वोंग, कैटी गैलाघर, रिचर्ड मार्लेस और एक्टर राइस मुलडून शामिल हैं। वहीं हेडन की पांच साल की भतीजी एला, उनका भाई पैट्रिक भी इस शादी के गवाह बने।
अल्बनीज के बीते साल ही शादी करने की चर्चा थी लेकिन चुनाव के चलते इसे टाला जाता रहा। ऑस्ट्रेलिया में इस साल मई में हुए चुनाव में अल्बनीज को जीत मिली थी। अल्बनीज ने जून में बताया था कि अगर वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनते तो दो महीने के हनीमून पर जाते। एंथनी अल्बनीज की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी कार्मेल टेबट से की थी। NSW की पूर्व पॉलिटिशियन कार्मेल टेबट के साथ एंथनी की शादी साल 2019 में खत्म हो गई थी। पहली शादी से उनका एक बेटा नाथन है। इसके बाद अब 62 साल के एंथनी ने दूसरी शादी रचाई है।
जोडी हेडन कौन हैं?
बैंकस्टाउन में जन्मीं 46 साल हेडन की परवरिश NSW सेंट्रल कोस्ट में हुई है। उन्होंने सुपरएनुएशन सेक्टर में दो दशक तक बड़े फाइनेंस इंस्टीट्यूशन और इंडस्ट्री फंड्स में काम किया है। अल्बनीज से 16 साल छोटी हेडन स्कूल टीचर की बेटी हैं और खुद सुपरएनुएशन इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा चुकी है।

