दिल्ली नगर निगम यानी दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7.30 बजे से जारी है। दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों पर उपचुनाव के लिए डाले जा रहे मतदान की प्रक्रिया थोड़ी स्लो है। सुबह 11.30 बजे तक सिर्फ 12.63% मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान संगम विहार वार्ड में, 9.44 फीसदी हुआ। वहीं, सबसे कम ग्रेटर कैलाश वार्ड में 2.77 फीसदी मतदान हुआ है।
मतदान शाम 5 बजे तक होगा। पार्षद की इन 12 सीटों पर 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करीब 7 लाख वोटर्स करेंगे। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, वोटिंग 143 मतदान केंद्रों के 580 बूथों पर मतदान किया जा रहा है। इसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।
आपका मतदान दिल्ली के भविष्य को संवारेगा: CM रेखा गुप्ता
मतदान के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री और शालीमार बाग-बी की पूर्व पार्षद रहीं रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से उपचुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा- सम्मानित मतदाताओं, आज 12 वार्डों में होने वाले नगर निगम के उपचुनाव एक निर्वाचन प्रक्रिया से कहीं बढ़कर हमारी साझा आकांक्षाओं को सशक्त करने का अवसर हैं।उन्होंने आगे लिखा कि- आपका एक-एक मत यह तय करेगा कि आपके वार्ड में प्रशासनिक पारदर्शिता, सुशासन और जनसेवा की वह धारा आगे बढ़े, जहाँ विकास केवल वादों में नहीं, अपितु ज़मीनी हकीकतों में दिखाई दे। मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि लोकतंत्र के इस उत्सव में प्रतिभाग करके अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुँचें और उस उम्मीदवार एवं दल को चुनें जो आपके क्षेत्र को सुरक्षित, सक्षम और विकासोन्मुख बनाकर आपकी आकांक्षाओं को प्राथमिकता दे सके। आपका एक मत दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य को संवारकर ‘विकसित दिल्ली’ का निर्माण करेगा।
26 महिला उम्मीदवार मैदान में
इन 51 उम्मीदवारों में से 26 महिलाएं हैं. BJP ने 8, AAP ने 6, और कांग्रेस ने 5 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 12 खाली वार्डों में से BJP के पास पहले नौ सीटें थीं, जबकि AAP के पास चांदनी चौक, दक्षिणी पुरी और चांदनी महल की सीटें थीं। मौजूदा समय में MCD में BJP के 116 और AAP के 98 पार्षद हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पूर्व वार्ड में BJP की अनीता जैन और AAP की बबीता अहलावत के बीच कड़ा मुकाबला है।

