आयकर अन्वेषण विभाग ने लोहा कारोबारियों के रायपुर, सिलतरा, उरला, तिल्दा और सिमगा मेेेें 45 ठिकानों में छापेमारी की। यह कार्रवाई कारोबारियों के फैक्ट्री, गोदाम और सिग्रेचर होम, आनंदम सिटी, बरसाना इनक्लेव, ऐशवर्या एम्पयार और वॉलफोर्ट सिटी स्थित घर शामिल है। उक्त सभी ठिकानों में तलाशी के दौरान कैश, ज्वेलरी, करोड़ो रूपए के निवेश, प्रॉपर्टी, बोगस बिलिंग, लेनदेन के दस्तावेज और टैक्स चारी से संबंधित लूज पोपर मिले हैं। कारोबारियों के लैपटॉप, कम्प्यूटर और फाइलों के साथ ही डिजिटल सबूत मिले है। तलाशी के दौरान फैक्ट्री-दफ्तर और घर की तलाशी में कैश, ज्वेलरी मिली है। इसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
बोगस बिलिंग व हवाला कारोबार के इनपुट:- प्राथमिक जांच के दौरान टैक्स चोरी करने और बोगस बिलिंग के साथ ही हवाला कारोबार करने के इनपुट मिले है। छापेमारी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और झारखंड की 200 सदस्यीय टीम द्वारा की गई है। वहीं सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की एक कंपनी (100 जवानों ) को तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी ठिकानों में जांच चल रही है। इसके 3-4 दिन तक चलने की संभावना है।
Next Article राजधानी में और बढ़ेगी ठंड, गिरेगा 3 डिग्री पारा
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

