राजधानी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मैदान में घुसना एक युवक को भारी पड़ गया। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के करीब पहुंचने के लिए सुरक्षा घेरा तोडऩे वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया हैं। घटना बुधवार को रायपुर के खेल मैदान में मैंच के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार नकटा गांव निवासी चंदप्रकाश बंजारे स्टेडियम की दर्शक दीर्घा से अचानक सुरक्षा जवानों को चकमा देता हुआ मैदान में कूद गया। युवक सीधे विराट कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छूने लगा। मैदान में अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
तुरंत युवक को काबू में कर स्टैडियम से बाहर ले जाया गया। इसके बाद उसे थाना मंदिर हसौद लाया गया, जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की हैं। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुरक्षा घेरा तोडऩा गंभीर मामला है। ऐसी हरकत न केवल खिलाडिय़ों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि स्टेडियम की व्यवस्थाओं में भी बाधा उत्पन्न करती हैं। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक हैं और उनसे मिलने की चाह में वह खुद पर काबू नहीं रख पाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि सुरक्षा प्रोटोकांल के हिसाब से ऐसी हरकतें बर्दाशत नहीं की जा सकतीं। फिलहाल युवक के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
विराट कोहली के पैर छूना युवक को पडा भारी…..पुलिस ने धारा 151 के तहत किया मामला दर्ज
Previous Articleरूसी राष्ट्रपति भारत यात्रा पर……इधर अमेरिका की बेचैनी बढी
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.


