आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राजधानी के सबसे ट्रैफिक वाले जीई रोड पर फ्लाईओव निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं। यह काम होने पर जयस्तंभ और रेलवे स्टेशन तरफ से आने वाला ट्रेफिक रफ्तार से दौड़ेगा और नई राजधानी और एयरपोर्ट के बीच पडऩे वाले तीन बड़े चौराहों शंकरनगर चौक, तेलीबांधा तालाब के पास केनाल रोड चौंक और उससे आगे नेताजी सुभाषचंद्र चौक पर लगने वाले ट्रेफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
पुराने पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने तेगबहादुर उद्यान से तेलीबांधा नेताजी सुभाष चौक तक फ्लाईओवर निर्माण कराने का प्लान आठ साल पहले रमन सरकार के समय आया था। इसका सर्वे कराया और डीपीआर भी बना। इस प्लान को लेकर पिछली भूपेश सरकार में भी विभागीय प्लान पर चर्चाएं हुई, लेकिन बजट की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण फ्लाईओवर का प्लान आकार नहीं ले सका। अब जाकर डिप्टी सीएम अरूण साव ने 173 करोड़ रूपए की मंजूरी दी हैं। करीब डेढ़ किमी लंबा फोरल फ्लाईओवर निर्माण होने से शहर का ट्रैफिक काफी स्मूथ होगा और नवा रायपुर और एयरपोर्ट जाने में भी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

