शंघाई। भारत ने चीन के आईटी हब शंघाई में अपना नया अत्याधुनिक वाणिज्य दूतावास ‘स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कॉन्सुलेट बिल्डिंग’ खोला है। चीन में भारतीय दूतावास के शुरू होने के 32 साल बाद इसे दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
शंघाई कॉन्सुलेट चीन के पूर्वी इलाके में भारत की बढ़ती बिजनेस कम्युनिटी को सेवा देता है। इस क्षेत्र में यीवू, हांगझोउ, निंगबो, सूझोउ और नानजिंग जैसे टॉप ट्रेड और बिजनेस सेंटर हैं, जहां कई भारतीय व्यापारी काम करते हैं।

चांगनिंग डिस्ट्रिक्ट के मशहूर डॉनिंग सेंटर में बनी नई कॉन्सुलेट बिल्डिंग 1,436.63 वर्गमीटर में फैली है। ये बिल्डिंग पुरानी इमारत से दोगुनी बड़ी है। भवन का उद्घाटन चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने किया। वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नई बिल्डिंग में 8 दिसंबर से पूरी तरह काम करना शुरू कर देगी।