भारत में एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink को लेकर काफी वक्त से चर्चा चल रही थी. लोग लगातार सवाल पूछ रहे थे कि यह सर्विस कब आएगी, इसकी स्पीड कैसी होगी और क्या यह बाकी इंटरनेट सर्विस की तुलना में सस्ती होगी. अब आखिरकार Starlink India ने अपने प्लान और कीमतें जारी कर दी हैं, लेकिन कीमतें देखने के बाद कई लोग हैरान भी हैं.
भारत में कितने से शुरू होता है Starlink का प्लान?
Starlink India की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, Starlink के रेसिडेंशियल प्लान की शुरुआती कीमत लगभग 8,600 रुपये प्रति माह है. इसके अलावा, सर्विस शुरू करने के लिए जो हार्डवेयर किट चाहिए, उसकी कीमत करीब 34,000 रुपये अलग से देनी होगी.
इस हार्डवेयर किट में एक एंटीना, वाई-फाई राउटर, तारें और आवश्यक सामान शामिल होता है. कंपनी का कहना है कि उपयोगकर्ता इसे आसानी से खुद इंस्टॉल कर सकते हैं. सेटअप पूरा करते ही इंटरनेट चलने लगेगा.
क्या मिलेगा 30 दिन का ट्रायल?
हां, Starlink 30 दिनों का ट्रायल दे रहा है. इस ट्रायल अवधि में यूजर को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. यानी एक महीना आप बिना किसी सीमा के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर आप अपना पिनकोड डालकर यह जांच सकते हैं कि आपके इलाके में Starlink उपलब्ध है या नहीं.
कंपनी का दावा: 99.9% अपटाइम
Starlink का बड़ा दावा यह है कि यह इंटरनेट सर्वर डाउन होने की समस्या लगभग खत्म कर देता है. कंपनी कहती है कि इंटरनेट 99.9% अपटाइम के साथ चलेगा और इसमें रुकावट आने की संभावना बेहद कम है. Starlink की खासियत यह है कि यह सिस्टम जमीन पर मौजूद टावरों पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि सीधे स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से कनेक्ट करता है. इसी वजह से यह ऐसी जगहों पर भी काम कर सकता है जहां आज तक स्थिर इंटरनेट नहीं पहुंच पाया.
क्या यह सर्विस पूरे भारत में उपलब्ध है?
अभी नहीं, हालांकि कंपनी दावा करती है कि भारत के किसी भी कोने में इसे लगाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वेबसाइट पर कई पिनकोड डालने पर यह संदेश आता है कि: “आपके लोकेशन पर फिलहाल सर्विस उपलब्ध नहीं है.” वेबसाइट ईमेल डालने का विकल्प देती है. जैसे ही आपके क्षेत्र में सर्विस शुरू होगी, आपको कंपनी की तरफ से नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा.
Starlink कौन-कौन से प्लान देगा?
भारत में शुरुआती प्लान रेसिडेंशियल यूज़र्स के लिए है. दूसरे देशों में Starlink कई तरह की सेवाएं देता है, जैसे:
Starlink Roam: इसमें ग्राहक एंटीना अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और चलते-फिरते इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. एंटीना को कार या कैम्पिंग वैन पर भी लगाया जा सकता है. भारत में ये सर्विसेज आएंगी या नहीं, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है.
क्या यह सस्ता इंटरनेट है? (Starlink India Plans and Prices)
जो लोग सोच रहे थे कि Starlink एक कम कीमत वाला इंटरनेट ऑप्शन होगा, उनके लिए यह खबर थोड़ा निराश करने वाली है.
- हर महीने 8,600 रुपये
- और शुरुआत में 34,000 रुपये की किट
इन कीमतों के कारण यह आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों, रिमोट लोकेशनों या उन लोगों के लिए कारगर साबित हो सकता है जिनके पास अभी तक इंटरनेट का कोई भरोसेमंद विकल्प नहीं है.

