गोवा के चर्चित वागाटोर अग्निकांड मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सख्त तेवर अपनाते हुए प्रशासन को साफ निर्देश दे दिए हैं कि आरोपी लूथरा बंधुओं का मुख्य आउटलेट ‘रोमियो लेन वागाटोर’ को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कर दिया जाए. यानी इस आउटलेट पर पुलिस को बुलडोजर कार्रवाई का निर्देश मिल गया है. यह क्लब गोवा में लूथरा बंधुओं का सबसे बड़ा और प्रमुख नाइटक्लब था. इसके साथ ही दोनों आरोपी मालिकों– सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में सीबीआई को पत्र लिखा था, जिसके बाद सीबीआई ने इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया. सूत्रों के मुताबिक दोनों भाई इस वक्त थाईलैंड के फुकेट में छिपे हुए हैं. ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने से अब उनकी लोकेशन ट्रेस करना और भारत लाना आसान हो जाएगा.
मार्च 2024 में एक्सपायर हो गया का लाइसेंस
पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ‘रोमियो लेन’ क्लब का ट्रेड लाइसेंस मार्च 2024 में ही एक्सपायर हो चुका था. गोवा पंचायती राज अधिनियम की धारा 72-ए के तहत स्थानीय पंचायत को क्लब को सील करने या बंद करने का पूरा अधिकार था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस लापरवाही की भी अलग से जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि अवैध रूप से चल रहे सभी क्लबों-बारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि एक भी अवैध ढांचा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो नियम तोड़ेंगे, उनके खिलाफ बुलडोजर चलेगा. गोवा की जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.
अवैध निर्माण के गंभीर आरोप
गौरतलब है कि वागाटोर स्थित इस क्लब में भीषण आग लगने से कई लोगों की जान जा चुकी थी. प्रारंभिक जांच में फायर सेफ्टी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने और अवैध निर्माण के गंभीर आरोप सामने आए थे. इसके बाद क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा देश छोड़कर भाग गए थे.अब बुलडोजर की कार्रवाई और इंटरपोल नोटिस से साफ है कि गोवा सरकार इस मामले में कोई ढील बरतने के मूड में नहीं है. दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द भारत लाकर सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

