बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां देर रात सत्ताधारी पार्टी JDU के नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव स्थित वार्ड नंबर-10 का है। मृतक नेता की पहचान 37 वर्षीय नीलेश कुमार के रूप में हुई है जो कि JDU के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष थे और हाल में पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे। नीलेश रात में अपने घर में सोए हुए थे तभी बदमाश उनके घर में घुस गए और उनकी हत्या कर के फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, नीलेश हर दिन की तरह खाना खाने के बाद अपने डेरा पर सोने चले गए थे। उसी दौरान करीब 9 बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने नीलेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान नीलेश की छाती, गर्दन और आंख के पास तीन गोलियां लगी लगी जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर नीलेश का परिवार और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बदमाश वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे।
तक नीलेश के पिता रामबली महतो ने बताया कि, मेरा बेटा हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान काफी सक्रिय था। उसकी वर्तमान में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पहले गांव के कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, लेकिन अब वह मामला शांत हो गया था। नीलेश के पिता ने आगे कहा, 9 बदमाशों ने मेरे बेटे की हत्या की है इनमें बृजेश कुमार और जयप्रकाश महतो के साथ-साथ राजेश और रामप्रवेश को मैं जानता हूं।
बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. 2019 में दोनों पक्षों ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले को कई एंगल से जांच रही है.

