कोरिया । समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत आज ग्राम कंचनपुर निवासी किसान विकास कुमार साहू (पिता – राजेंद्र कुमार) अपने दादा के नाम से साख सहकारी समिति, जामपारा में पहुंचकर धान विक्रय किया।
किसान विकास ने बताया कि उनके दादा के नाम 3.4790 हेक्टेयर पंजीकृत कृषिभूमि में धान की खेती की थी। खरीदी केंद्र में उन्होंने 180 क्विंटल धान की बिक्री की। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 2369 प्रति क्विंटल की समर्थन मूल्य दर के अनुसार उन्हें 4,26,420 रुपए की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि धान बिक्री से मिली राशि का उपयोग वे खाद-बीज की खरीदी एवं दैनिक उपयोग की आवश्यकताओं को पूरा करने में करेंगे।

किसान विकास कुमार साहू ने खरीदी केंद्र की सुगम एवं व्यवस्थित प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष किसानों के लिए की गई व्यवस्थाएँ काफी सुविधाजनक और पारदर्शी हैं।