नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए नया साल 2026 खुशखबरी लेकर आने वाला है। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) जनवरी में एक नई योजना लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे जेवर एयरपोर्ट के पास कई लोगों को प्लॉट लेने का मौका मिलेगा। एयरपोर्ट वाले एरिया में लगातार हो रहे विकास के चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना को यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन के लिए भेज दिया गया है, अनुमति मिलते ही योजना शुरू की जाएगी।
यीडा अधिकारी के अनुसार, यह योजना सेक्टर 15C, सेक्टर 18 और सेक्टर 24A में लॉन्च की जाएगी। यह तीनों सेक्टर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सबसे करीब हैं। इन सेक्टरों में पिछले कुछ समय में तेजी से विकास हो रहा है। इन प्लॉटों की खासियत यह है कि ये नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब, मेडिकल डिवाइस पार्क और डेटा सेंटर पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के बहुत करीब हैं। साथ ही आने वाले महीनों में जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने की संभावना है, जिससे इस पूरे इलाके की प्रॉपर्टी वैल्यू और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीदें है।
योजना में 162, 183, 184, 200, 223 व 290 वर्गमीटर के प्लाट हैं। 162 वर्गमीटर में सबसे अधिक 476 प्लाट हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्लाट की जो बाजार दर है उसके मुकाबले प्राधिकरण की योजना में निकाले जाने वाले प्लाट का दाम लगभग आधा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि योजना में हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होंगे।


