“विलंबित अवधि की ब्याज राशि एवं वॉटर चार्जेस पर सरचार्ज में 50 प्रतिशत की मिलेगी छूट”
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 85 वीं बोर्ड बैठक आज दिनांक 12/12/2025 दिन शुक्रवार को श्री अनुराग सिंह देव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की अध्यक्षता में हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय, नवा रायपुर अटल नगर में संपन्न हुई। बैठक में कई जनहितकारी एवं महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा कर प्रमुख निर्णय लिए गए।
अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने बताया कि मकान क्रय करने पश्चात कई हितग्राहियों द्वारा विभिन्न कारणों से समय पर किश्त की राशि जमा नही की जा रही थी, जिसके कारण उनके भवनों पर विलंबित अवधि का ब्याज भारित हो रहा था। हितग्राहियों द्वारा समय-समय पर ब्याज माफी के संबंध में निवेदन किया जा रहा था। उक्त संबंध में आज बोर्ड द्वारा स्ववित्तीय एवं भाड़ाक्रय आधार पर आबंटित संपत्तियों के मामले में हितग्राहियों को राहत प्रदान की गई है। इस श्रेणी की संपत्तियों के हितग्राही यदि अपनी संपूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा करते हैं तो उन्हें विलंबित अवधि की ब्याज राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह निर्णय हितग्राहियों को सीधे आर्थिक राहत प्रदान करेगा।
अध्यक्ष ने बताया कि हितग्राहियों द्वारा जलप्रदाय शुल्क (वाटर चार्जेस) भी समय पर जमा नही करने के कारण वाटर चार्जेस पर सरचार्ज भारित हो रहा था तथा हितग्राहियों द्वारा हाउसिंग बोर्ड से लगातार सरचार्ज माफ करने आग्रह किया जा रहा था। बोर्ड द्वारा हाउसिंग बोर्ड की आबंटित संपत्तियों पर लंबित जलप्रदाय शुल्क (वॉटर चार्जेस) को एकमुश्त जमा करने पर भारित सरचार्ज में 50 प्रतिशत छूट हितग्राहियों को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिससे हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा विक्रय/आबंटित संपत्तियों के विक्रय विलेख के निष्पादन के साथ ही हितग्राहियों को संपत्ति का भौतिक आधिपत्य (कब्जा) प्रदान किया जाएगा।
हाल ही में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा राज्यस्तरीय आवास मेला का आयोजन BTI ग्राउंड शंकर नगर रायपुर में किया गया था। जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री आवास एवं पर्यावरण श्री ओ. पी. चौधरी जी तथा माननीय मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए । इस आवास मेले में 26 जिलों में 2060 करोड़ के परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया था। इस आवास मेला अवधि में कुल 1477 मकानों के विरुद्ध लगभग 3500 ऑफर प्राप्त हुए, जिसका मूल्य लगभग 303 करोड़ है। इस पर बोर्ड के सदस्यों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन योजनाओं में से लगभग 11 योजनाओं का बुकिंग पर्याप्त मिलने पर नियमानुसार 15 दिवस में निविदा आमंत्रण कर निर्माण की कार्यवाही करने बाबत् मण्डल द्वारा निर्देशित किया गया ।
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर-2025 को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश में किये जा रहे निर्माण कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
बैठक में आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री अवनीश कुमार शरण, विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग श्री डी.एस. भारद्वाज, विशेष सचिव वित्त विभाग श्रीमती शीतल शाश्वत, प्रतिनिधि लोक निर्माण विभाग श्री जी.आर. रावटे, प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रमुख हुडको श्री के. सुरेश कुमार एवं नगर तथा ग्राम निवेश के आयुक्त भी शामिल हुए।
इसके साथ ही हाउसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त श्री हर्ष कुमार जोशी, मुख्य संपदा अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, प्रशासकीय अधिकारी श्री पुलक भट्टाचार्य तथा मुख्य लेखा अधिकारी श्री पी.के. सोनवानी भी बैठक में उपस्थित रहे।
What's Hot
”छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 85वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न – अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगी मुहर”
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

