ग्वालियर. शहर में एक पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की मोगरी से हत्या कर दी. घटना उस समय सामने आई जब मोहल्ले के लोगों ने घर से आती चीखें सुनीं और दरवाजे पर भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में मिली महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पति को लंबे समय से पत्नी पर शक था और इसी तनाव के चलते विवाद बढ़ गया. आरोप है कि पति ने गुस्से में घर में रखी मोगरी से पत्नी पर कई वार कर दिए. वारदात के बाद पति ने घर पर कंबल डालकर शव को ढक दिया और फरार होने की कोशिश की.
ग्वालियर पुलिस ने कुछ घंटों में ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी ने घटना की दिशा को और स्पष्ट किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पति रोजगार और घरेलू तनाव के बीच खुद को मानसिक दबाव में महसूस कर रहा था और इस बीच उसने पत्नी की दिनचर्या पर शक करना शुरू कर दिया था. पत्नी एक निजी स्कूल में नौकरी करती थी और दिन का अधिकांश समय बाहर बिताती थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति को इसी बात से असुरक्षा होने लगी. कई दिनों से दोनों के बीच विवाद बढ़ रहा था और हाल की बहस के बाद स्थिति हिंसा तक पहुंच गई. पुलिस अब मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.
घटना कैसे हुई- शुरुआती जांच क्या कहती है
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार पति और पत्नी के बीच शुक्रवार देर शाम विवाद हुआ. बहस पहले मौखिक थी, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ते गुस्से और शंका ने हिंसा का रूप ले लिया. घर में रखी मोगरी पति के हाथ लग गई और उसने लगातार कई वार कर दिए. वार गंभीर थे और महिला को बचने का मौका भी नहीं मिला. पड़ोसियों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं. इस घटना ने पूरे मोहल्ले में तनाव और मातम ला दिया है. पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच कभी-कभी विवाद होता था, लेकिन इतना गंभीर कदम उठाया जाएगा, इसका अंदाजा नहीं था. परिवार अभी भी सदमे में है और बच्चों का भविष्य सबसे बड़ी चिंता बन गया है. प्रशासन ने सामाजिक संगठनों और काउंसलिंग टीमों को भी इस परिवार से जुड़ने के लिए कहा है. इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और चरित्र शंका को लेकर होने वाली हत्याओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

