भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है, ऐसे में यह मुकाबला सीरीज में बढ़त के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
सीरीज के पहले मैच में भारत ने कटक के बाराबती स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 101 रन से करारी शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने एकतरफा दबदबा बनाया था। हालांकि, दूसरे टी20 में मेहमान टीम ने मुल्लांपुर में जोरदार वापसी की और भारत को 51 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव
भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय शुभमन गिल का खराब फॉर्म है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिलने की संभावना है। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि उनका बल्ला पिछले कुछ मुकाबलों से खामोश रहा है।

