रायपुर जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हर वर्ष की तरह खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रो. जे. एन. पाण्डेय उ.मा. विद्यालय रायपुर में किया गया, जिसमें विवेकानन्द विद्यापीठ के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोंगिता में भाग लेकर पूरे जिला में सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त किये।

जैसे एकांकी में सूर्या बघेल एवं साथी ने प्रथम स्थान, कविता पाठ में आर्यन खन्ना प्रथम स्थान, नवाचार प्रतियोंगिता में कोमल घृतलहरे प्रथम व धनंजय मनहर ने द्वितीय स्थान, वेशभूषा में सूरज ताडिया प्रथम स्थान, शशांक टंडन तृतीय स्थान एवं लोकगीत प्रतियोंगिता में प्रकाश व साथी कलाकार को द्वितीय स्थान प्राप्त किये इस प्रकार इस वर्ष कुल 9 पुरस्कार पाकर विद्यापीठ के छात्रों का दबदबा रहा ।