अरुणाचल प्रदेश के जिला परिषद चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव में BJP की भारी-भरकम जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का आभार जताया क्योंकि उन्होंने बीजेपी का खुलकर समर्थन किया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की। BJP ने यहां जिला परिषद मेंबर की 245 में से 170 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, ग्राम पंचायत चुनाव में कुल 8,208 में से 6,085 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।
जनता के सपोर्ट से PM मोदी हुए खुश
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘अरुणाचल प्रदेश की जनता सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट समर्थन दिखा रही है! अरुणाचल प्रदेश की जनता ने बीजेपी के प्रति जो स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। इससे राज्य के परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयास करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है। जनता के बीच अथक परिश्रम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की मैं तारीफ करता हूं।’
जिला परिषद चुनाव में BJP का रिपोर्ट कार्ड
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जिला परिषद और ग्राम पंचायत की ज्यादातर सीटों पर जीत पाई। जिला परिषद सदस्य के चुनाव में बीजेपी ने कुल 245 में से 170 सीटें जीतीं। इसमें भी खास बात ये रही कि बीजेपी ने 59 सीटें निर्विरोध हासिल की। इससे जिला लेवल पर उनका साफ दबदबा दिखता है।

