बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही तीन गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गांजा तस्करों के पास करीब 1200 किलोग्राम गांजा मिला है। मार्केट में इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यूपी के रहने वाले हैं तीनों युवक
गांजा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांजा जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 1198.460 किलो गांजा बरामद किया और इस इस मामले में उत्तर प्रदेश निवासी अमरीश कुमार, अम्बरीश कुमार पटेल और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनकी उम्र 30 साल तक की है।
गांजे की मार्केट में कीमत 6 करोड़ रुपये
अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा पर धनवार गांव के करीब एक ट्रक से गांजे की तस्करी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली तो एक ट्रक में नारियल की भूसी के पीछे 40 बोरी गांजा बरामद हुआ।

