महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. श्याम सुंदर सैनी की हत्या उनकी ही पत्नी गोमती और भांजे सुजीत ने मिलकर की. बीते आठ महीनों से भांजे और पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. इस वजह से घर में अक्सर कलह और झगड़े होते रहते थे. पति की हत्या की साजिश रचते हुए पत्नी और भांजे ने 10 दिसंबर की रात श्याम सुंदर का गला रस्सी से घोंटा और पत्थर से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया. 11 दिसंबर को शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.
बेटे ने किया मर्डर का खुलासा
मृतक के बेटे कृष्णकांत ने शक के आधार पर मां और भांजे की छानबीन शुरू की और सच उजागर किया. पुलिस ने उनकी तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और ईंट भी बरामद की गई. मृतक की बेटी पूजा ने बताया कि पिता को उनकी मां और छोटे बुआ के बेटे ने मिलकर मारा. बेटे कृष्णकांत और पड़ोसी उत्कर्ष त्रिपाठी ने भी बताया कि घर में झगड़े की वजह से यह साजिश रची गई.

