यमन में सत्ता और प्रभाव को लेकर चल रही खींचतान एक बार फिर हिंसक मोड़ पर पहुंच गई है. शुक्रवार को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने UAE समर्थित सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलों में कम से कम 20 अलगाववादी लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब संयुक्त अरब अमीरात ने यमन से अपनी सेनाएं वापस बुलाने का ऐलान किया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स और AFP के मुताबिक, हवाई हमले अल खाशा और सेयून में स्थित सैन्य ठिकानों पर किए गए.
क्या यमन का बंटवारा होगा?
यमन का भविष्य एक बार फिर गंभीर संकट में फंसता दिख रहा है. देश के दक्षिणी हिस्से में हुए तेज घटनाक्रम ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को पहली बार आमने-सामने ला खड़ा किया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि यमन के बंटवारे का खतरा अब सिर्फ आशंका नहीं, बल्कि एक वास्तविक संभावना बनता जा रहा है. सऊदी अरब और यूएई दोनों ही लंबे समय से यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के समर्थन में दखल देते रहे हैं. लेकिन अब यही गठबंधन अंदर से टूटता नजर आ रहा है.
दोनों खाड़ी देश जमीन पर अलग-अलग प्रतिद्वंद्वी गुटों का समर्थन कर रहे हैं. इन्हीं में से एक गुट अब दक्षिण यमन को अलग देश घोषित करने की दिशा में बढ़ता दिख रहा है. शुक्रवार को यूएई समर्थित साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल यानी STC ने साफ शब्दों में कहा कि अब ‘युद्ध शुरू हो चुका है’. STC ने आरोप लगाया कि सऊदी समर्थित जमीनी बलों ने उस पर हमला किया, जिसे सऊदी वायुसेना के हवाई हमलों का भी समर्थन मिला. यह बयान यमन में पहले से जटिल हालात को और विस्फोटक बना देता है.
एयरपोर्ट और सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया
सऊदी के हवाई हमले में सेयून शहर के एयरपोर्ट और सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया गया, जिसके बाद वहां हवाई परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय तक न तो कोई विमान उतरा और न ही उड़ान भरी. हालांकि अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से एयरपोर्ट बंद होने की घोषणा नहीं की. यह पहला मौका है जब सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीधे STC के ठिकानों पर हमला किया है. इससे पहले दिसंबर की शुरुआत में STC ने हदरमौत और महरा प्रांत के लगभग सभी इलाकों पर कब्जा कर लिया था, जिनमें तेल से जुड़ी अहम सुविधाएं भी शामिल हैं. उसी के बाद से सऊदी अरब और UAE समर्थित गुटों के बीच तनाव तेजी से बढ़ा.

