पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के ब्राह्मऋषि कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर सतीश कुमार के नाती, 11वीं कक्षा के छात्र किशु उर्फ रोहित कुमार के रहस्यमय ढंग से लापता होने की खबर सामने आई। छात्र को गायब हुए पूरे 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है, जिससे परिजनों का गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ते जा रहे हैं।
पटना के डॉक्टर का नाती गायब
परिजनों ने बताया कि किशु उर्फ रोहित कुमार, चिंटू शर्मा का पुत्र है और पढ़ाई के लिए अपने ननिहाल मसौढ़ी में रह रहा था। 29 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे वह घर से यह कहकर निकला था कि कॉपी खरीदनी है। इसके लिए उसने अपनी नानी से 150 रुपये लिए थे। इसके बाद वह न तो कोचिंग पहुंचा और न ही घर लौटा। शाम तक इंतजार और आसपास खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गई।
घरवालों ने दर्ज कराया केस
परिजनों ने तत्काल मसौढ़ी थाना में मामले की सूचना दी और गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। शुरुआती जांच के बावजूद जब कई दिन बीत गए और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने अपहरण की आशंका जताई। उनका कहना है कि किशु का मोबाइल बंद है और उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था, ऐसे में उसका यूं अचानक गायब हो जाना गंभीर सवाल खड़े करता है।
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
इधर, बच्चे की बरामदगी में हो रही देरी से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मसौढ़ी थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई होती तो अब तक किशु का कुछ पता चल सकता था। परिजनों की मांग है कि मामले को सिर्फ गुमशुदगी नहीं, बल्कि अपहरण के एंगल से जांचा जाए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, किशु के संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के इलाकों में भी तलाश जारी है। हालांकि, अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है।
डॉक्टर के घर अनहोनी की आशंका से सहमे लोग
घटना के बाद से डॉक्टर सतीश कुमार के परिवार में मातम पसरा हुआ है। बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में डर और बेचैनी का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द किशु को बरामद नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। फिलहाल, किशु उर्फ रोहित कुमार की सकुशल बरामदगी को लेकर पूरे मसौढ़ी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई

