पणजी: गुजरात के साथ गोवा में पार्टी के विस्तार सपना देख रही आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को राज्य में पार्टी के पहले और एकमात्र अध्यक्ष अमित पालेकर ने इस्तीफा दे दिया। पालेकर अपने इस्तीफा अरविंद केजरीवाल और गोवा की इंचार्ज अतिशी को भेजा है। इसमें पालेकर ने कहा है कि उन्होंने यह निर्णय आत्म-सम्मान की वजह से लिया है। पालेकर ने पार्टी नेतृत्व को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा है कि फैसले ऊपर से लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा है कि यह फैसला गुस्से या जल्दबाजी में नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और स्पष्टता के साथ लिया है। गौरतलब हो कि आप ने पिछले साल के आखिर में हुए गोवा जिला पंचायत चुनावों में सिर्फ एक सीट जीत पाने पर अमित पालेकर को पद से हटा दिया था।
सोच समझकर लिया फैसला
आप ने दिसंबर महीने में पालेकर को हटाया था। आप कोल्वा में बेहद कम अंतर से एक सीट जीत पाई थी। इसके बाद पार्टी ने राज्य संगठन महासचिव श्रीकृष्ण परब को आप अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था। अब अमित पालेकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अमित पालेकर ने एक्स पर लिखा कि मैं आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। यह फैसला गहरे आत्मनिरीक्षण और साफ विवेक के बाद लिया गया है। पद सिद्धांतों से कम मायने रखते हैं। शक्ति उद्देश्य से कम मायने रखती है। मैं अपने विश्वासों और गोवा के लोगों के साथ खड़ा रहना चाहता हूं। यह यात्रा जारी है।
अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे पालेकर
अमित पालेकर ने कहा है कि यह फैसला मेरे साथी कार्यकर्ताओं और सबसे महत्वपूर्ण है। मेरे सेंट क्रूज़ निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह कहते हुए कि यह अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। पालेकर ने गोवा और राज्य के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि वह जवाबदेही, जन-केंद्रित शासन और न्याय के लिए काम करना जारी रखेंगे। वह अपने मतदाताओं के सर्वोत्तम हितों की सेवा करेंगे। पालेकर ने लिखा है कि मैं उन सभी स्वयंसेवकों, समर्थकों और शुभचिंतकों को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया। उनका विश्वास और सद्भावना मेरी ताकत का स्रोत बनी हुई है। अमित पालेकर पहले बीजेपी में थे। उन्होंने अक्टूबर 2021 में एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री ली थी। वह आप में शामिल हुए थे। पालेकर की मां सरपंच रह चुकी हैं। इतना ही नहीं वह 25 सालों तक बीजेपी में पदाधिकारी भी रहीं। आप में आने के बाद पार्टी ने पालेकर को 2022 में सीएम चेहरा घोषित किया था। पार्टी दो सीटें जीत पाई थी।

