Baba Vanga 2026 Predictions: क्या 2026 में शुरू होगा महायुद्ध? बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया फैसलों ने दुनिया को खौफ में डाल दिया है. जानें क्या है वायरल दावा और जमीनी हकीकत.

Baba Vanga 2026 Predictions: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में एक अजीब सा डर का माहौल है. एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन और मिडिल ईस्ट का तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी तरफ ‘बालकन के नास्त्रेदमस’ कही जाने वाली बाबा वेंगा (Baba Vanga) की एक पुरानी भविष्यवाणी ने लोगों की नींद उड़ा दी है. सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कुछ हालिया कड़े फैसले और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (baba vanga 2026 predictions) एक ही दिशा में इशारा कर रही है— तीसरा विश्व युद्ध (World War 3).

क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

  • बाबा वेंगा, जिन्होंने 9/11 हमले और ब्रेक्जिट जैसी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी, उनके समर्थकों का दावा है कि उन्होंने 2025-26 के दौर को मानवता के लिए बेहद खतरनाक बताया था.
  • यूरोप में तबाही: दावों के अनुसार, बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा जिससे वहां की आबादी को भारी नुकसान होगा.
  • जैविक हथियार: भविष्यवाणी में यह भी जिक्र है कि कोई ‘बड़ा देश’ जैविक हथियारों (Biological Weapons) का इस्तेमाल कर सकता है.

ट्रंप के फैसलों से क्यों बढ़ा डर?

  • 2026 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति ने वैश्विक समीकरणों को हिला दिया है. उनके आलोचकों और रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी है.
  • नाटो (NATO) पर रुख: ट्रंप द्वारा नाटो देशों को फंडिंग और सुरक्षा को लेकर दी गई चेतावनी ने पश्चिमी देशों में खलबली मचा दी है.
  • ट्रेड वॉर: चीन और कुछ अन्य देशों के साथ व्यापारिक प्रतिबंधों को और कड़ा करने से महाशक्तियों के बीच तनाव चरम पर है.
  • मिडिल ईस्ट में सख्ती: ट्रंप प्रशासन द्वारा मिडिल ईस्ट में लिए गए आक्रामक फैसलों ने अरब देशों और ईरान के साथ स्थिति को और नाजुक बना दिया है.

सोशल मीडिया पर ‘WW3’ ट्रेंड

ट्विटर (X) और गूगल ट्रेंड्स पर #WorldWar3 और #BabaVanga टॉप ट्रेंड में हैं. लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें ‘महान युद्ध’ के 7 महीने तक चलने और भारी तबाही की बात कही गई थी.

क्या वाकई दुनिया खतरे में है?

हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है.युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है. ट्रंप की नीति को ‘प्रेशर टैक्टिक्स’ (दबाव की राजनीति) माना जा रहा है, न कि युद्ध का ऐलान. बाबा वेंगा की पहले भी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई हैं.

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version