सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह दो युवकों ने किराए पर कार ली थी। कार घूमने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त कर गया। इसके बाद कार मालिक ने युवकों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे भयभीत होकर दोनों युवकों ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। दोनों ने अपनी जान दे दी है।
कार एक्सीटेंड के बाद सिवनी आए
दरअसल, पिछले कुछ दिनों पूर्व दो युवक आदर्श बघेल और अभिजीत बघेल ने 7 जनवरी को श्रीकांत उर्फ गज्जू डेहरिया की स्विफ्ट डिजायर वाहन को किराए पर लिया। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के अमोदागढ़ में घूमने गए। लौटते समय वाहन कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के तहसील टोला के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कॉलेज पढ़ने वाले छात्र आदर्श बघेल और अभिजीत बघेल दोनों बस में बैठकर सिवनी आ गए। साथ ही कार दुर्घटना होने की जानकारी वाहन मालिक और दो अन्य लोगों को दी।
दोनों युवकों ने जहर खा लिया
कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जनवरी को गंगानगर सिवनी स्थित मकान में दो युवक अभिजीत बघेल और आदर्श बघेल ने अज्ञात जहर का सेवन कर लिया है। तत्काल गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई तो दूसरे को नागपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई।
दोनों युवकों को कर रहे थे प्रताड़ित
कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान घटना सामने निकल कर आई कि किराए पर गाड़ी लेने वाले युवकों को वाहन मालिक द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। साथ ही गाड़ी ठीक करवाने के लिए रुपए मांगे जा रहे थे। दोनों ने हजारों रुपए उन्हें दिए भी, इसके बावजूद वाहन मालिक का प्रताड़ना कम नहीं हुआ। इसके बाद दोनों ने जान दे दी है।
वाहन मालिक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर वाहन मालिक सहित दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं, वाहन मालिक पर परिजनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है।

