सीकर: राजस्थान के सीकर जिले मेंं रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर लगातार तीसरे दिन भी रफ्तार मौत बनकर दौड़ी। हालत यह है कि रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मकर संक्रांति के पावन दिन बुधवार सुबह-सुबह एक और दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। तेज रफ्तार वेगनआर कार अनियंत्रित होकर पलटी खाती हुई पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हैरानी की बात यह है कि यह हादसा इस मार्ग पर लगातार तीसरे दिन हुआ है। बीते 36 घंटों में 5 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इन 3 हादसों में 14 लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि नियमों की लापरवाही से अब हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।

मकर संक्रांति की सुबह मातम में बदली
इधर, मकर सक्रांति को बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे रींगस-खाटू रोड पर होटल माखन मटकी के सामने खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रही वेगनआर कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार पलटते हुए सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इलाके के एएसआई सांवताराम गुर्जर ने बताया कि हादसे में मथुरा निवासी रिंकू सैनी और अमित की मौत हो गई। वहीं चालक दुर्गेश सैनी, अजय यादव, केवल सैनी और विनोद घायल हो गए। घायलों को तत्काल रींगस के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को सीकर रेफर किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ।

तीन दिन, चार हादसे, मौत का आंकड़ा बढ़ता गया
यहां आपको बताते चले कि इस मार्ग पर रफ्तार का कहर तीसरे दिन भी देखने को मिला। इससे पहले सोमवार शाम – डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई थी। मंगलवार दोपहर को ट्रक और स्विफ्ट कार की भिड़ंत में दो दोस्त दर्दनाक मौत का शिकार हो गए थे। जबकि मंगलवार शाम को रींगस-खाटूश्यामजी मार्ग में लाखनी मोड़ पर कार-टेंपो भिड़ंत में 9 घायल हो गए। अब बुधवार तडक़े बेकाबू वेगनआर पलटी, दो की मौत और चार जनों के घायल होने की दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। लगातार हो रहे हादसों ने प्रशासन और आमजन दोनों को चिंता में डाल दिया है।

मंगलवार दोपहर को ट्रक-कार भिड़ंत में झुंझुनूं के दो दोस्तों की मौत
मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे रींगस के श्रीमाधोपुर मार्ग पर छीलावाली स्टैंड के पास ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार में फंसे युवकों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। हादसे में झुंझुनूं जिले के सौंथली गांव निवासी दीपांशु शर्मा (20) और लक्की अग्रवाल (27) की मौत हो गई।

मंगलवार शाम कार-टेंपो भिड़ंत, 6 गंभीर घायल
मंगलवार शाम को ही लाखनी मोड़ के पास कार और तीन पहिया टेंपो की आमने-सामने टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया।

पुलिस की अपील: आस्था के रास्ते पर संयम जरूरी
लगातार हो रहे हादसों के बाद पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि रात और तडक़े यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। नींद या थकान की स्थिति में वाहन न चलाएं। गति सीमा और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस का कहना है कि खाटूश्यामजी दर्शन मार्ग पर आस्था के साथ-साथ संयम और सावधानी भी जरूरी है। रफ्तार और लापरवाही श्रद्धा के इस रास्ते को लगातार मौत का रास्ता बना रही है। अगर समय रहते सतर्कता नहीं बरती गई, तो यह आंकड़े और डरावने हो सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version