अहमदाबाद: एक पानी की टंकी को बुलडोजर से तोड़ा गया। 10 मंजिला ऊंची पानी की बड़ी टंकी पर जेसीबी ने तोड़ा। अहमदाबाद में पानी की टंकी को तोड़ने के इतनी ऊंचाई पर जेसीबी के इस्तेमाल पर लोग हैरानी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस एक्शन के वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जताते हुए मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि अबे उतरेगा कैसे? सोशल मीडिया पर सुर्खियों पर आया यह वीडियो सही है। दरअसल, अहमदाबाद में कालुपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवपलमेंट का काम जोरों पर चल रहा है। इस अहमदाबाद जंक्शन के तौर पर जाना जाता है। बता दें कि ये पानी की टंकी 70 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसे 1950 के दशक में बनाया गया था. टंकी की जर्जर हालत को देखते हुए अगस्त 2025 में इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया था.गुरुवार को इसे गिरा दिया गया. अब खंभे गिराने का काम चल रहा है.
10 मंजिला ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा बुलडोजर
70 साल बाद इस पानी की टंकी को तोड़ना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. इसे तोड़ने के लिए इसके ऊपर करीब 8 टन की जेसीबी मशीन चढ़ाई गई. सोशल मीडिया यूजर्स तो ये भी कह रहे हैं कि ज़रा सोचिए, पुराने भारत में बुनियादी ढांचा कितना मज़बूत और टिकाऊ हुआ करता था. वहीं कई लोग जेसीबी ड्राइवर की स्किल्स और हिम्मत और रिस्क लेने की क्षमता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
भारी-भरकम क्रेन और जेसीबी मशीन से गिराई गई टंकी
बता दें कि 70 साल पुरानी पानी की यह टंकी अहमदाबाद के पुराने इलाके सारंगपुर में मौजूद थी. पानी के ओवरहेड टैंक को गुरुवार को गिरा दिया गया. टंकी की जर्जर हालत को देखते हुए अगस्त 2025 में इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. टंकी को भारी-भरकम क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से उठाया गया.

