Smartphones Under 20000: 20 हजार रुपये से कम वाले स्मार्टफोन्स को चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सेगमेंट में कई सारे मॉडल्स आते हैं. अगर आप भी इसी रेंज में कोई बढ़िया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपकी ये परेशानी थोड़ी हम कम कर देते हैं. आपके लिए हमने 20 हजार से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है. आइए एक नजर डालते हैं.
Oppo K13 5G
Oppo के इस मॉडल में आपको पीछे की तरफ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर लगा है और यह ColorOS 15 पर रन करता है. इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. साथ ही फोन में आपको बड़ी 7000mAh की बैटरी मिल जाती है और 80W का फास्ट चार्जर भी मिलता है.
Realme 15x 5G
Realme 15x 5G में 6.81 इंच की बड़ी IPS LCD स्क्रीन आपको मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसे आप धूप में आराम से यूज कर सके इसलिए इसमें 1200 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. फोन में पीछे की ओर 50MP का कैमरा है और सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल जाता है और यह Realme UI 6.0 पर चलता है.
iQOO Z10x 5G
iQOO के इस मॉडल में आपको पीछे की तरफ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है और सामने की ओर 8MP का. फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर रन करता है और इसमें Funtouch OS 15 दिया गया है. इसमें 6.72 इंच की बड़ी IPS LCD स्क्रीन ही गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में आपको 6500mAh की बैटरी मिल जाती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Motorola G86 Power 5G
Motorola G86 Power 5G में 6.67 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की तरफ आएं तो पीछे 50MP+8MP का सेटअप और सामने 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है. इसके साथ 6720mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 30W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi Note 14 5G
इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में पीछे की तरफ 108MP का मेन कैमरा दिया गया है, साथ में दो और कैमरे हैं, जबकि आगे की ओर 20MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है. इसमें 5110mAh की बैटरी दी गई है.

