पिथौरा। आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की। इसमें प्रमुख रुप से किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रेमचंद्र जायशी सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने मंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही पिथौरा ब्लाक के ग्राम खैरखुटा किशनपुर में किसान साथियों से मुलाकात करते हुए किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा ने किसान साथियों से मुलाकात कर उनकी समस्या का निराकरण मंत्री से करते हुए कहा कि जैसे कि केंद्र में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नये किसान कानून पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। किसान नेता ने आगे कहते हुए कहा है कि देश के किसान अभी इतना सक्षम नहीं हुआ है की वह अपनी फसल अन्य राज्यों में जाकर बेच सके नये कानून की आड़ में मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने का काम कर रही है इस नये कानून में एमएसपी का उल्लेख ना होना बहुत बड़ा साजिश है। किसानों के साथ 2011 में तात्कालिक गुजरात के मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमत्री ने उस समय एमएसपी को लेकर कानून बनाने की मांग किया था मगर आज जब वे खुद सत्ता में है तो इससे क्यों मुकर रहे है,सिन्हा ने आगे अपनी बात को रखते हुए कहा की जो लोग खेत के मेडो में कभी पांव नहीं रखे है वे लोग भी आजकल नये किसान कानून का फायदा गिनवाते देखे जा रहे है 6000 हजार की राशि किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि में देने से किसानों को क्या लाभ हुआ है यह सभी जानते है ये सम्मान निधि किसानों के साथ भद्दा मजाक के अलावा और कुछ नहीं है नये किसान कानून इतनी ही सही है तो किसानों को अदालत जाने की मनाही क्यों की गई है, जीएसटी का निर्धारण क्यों नहीं है,नये किसान कानून का समर्थन वहीं लोग कर रहे है जो नोटबंदी के समय इसको काले धन वापस आने की उम्मीद पाले हुए थे वहीं लोग त्रस्ञ्ज कानून पर अर्थशास्त्री बन कर तारीफ कर रहे थे आज काला धन की कोई बात नहीं करता ,त्रस्ञ्ज की राज्य की राशि देने में मोदी सरकार की दावे हवा हवाई साबित हो गई ठीक इसी तरह के हवा हवाई दावे अब किसानों के नये कानून को लेकर किया जा रहा है अगर केँद्र की मोदी सरकार सही मायनों में किसानों का भला करना चाहती है तो उसे धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए क्विंटल करना चाहिए छतीसगढ़ में जिस प्रकार सहकारी सोसाईटी के माध्यम से धान खरीदी की व्यवस्था की गई है उसी तरह की व्यवस्था करने की आवश्यकता है खाद बीजों के दाम कम करने की आवश्कता है ना की प्रोपगेंडा फैलाने की आवश्यकता है किसानों क भला प्रोपगेंडा फैलाने से नहीं बल्कि उनकी फसलों का उचित दाम देने से होगा जैसे कि हमारे छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा सो किया धान का समर्थन मूल्य 2500रु किया, गोधन न्याय योजना लाये, नरवा, गरुवा, घुरवा बारी योजना लाये जो किसानों के लिये बहुत ही अच्छी योजना है,ऐसे मुख्यमंत्री जो गाँव के विकाश से ही देश का विकाश समझते हुए गाँधी जी के विचारधारा से मिलता है,तथा जीव जंतु के पालन पोषण में रुचि रखते हैं, ऐसे मुख्यमंत्री के सानिध्य में पाकर हम सभी किसान खुश हैं! किसान नेता ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान हितेषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैं ऐसे बहुत सी योजनाएं लाए हैं जो किसान हित में है तथा छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हित की बात करती है, सरकार के ही साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में किसानों की समस्या को दूर किया जा रहा है जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री व किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी के लोकप्रिय विधायक द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर, सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नन्द, व महासमुंद जिला के कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर, पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर आनंद सिंह वर्मा,जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति उषा पटेल, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा सहित क्षेेत्र के पूरे कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों के साथ हैं, जिसमें प्रमुख रुप से तरुण प्रधान, कबीर प्रधान, चांद ठाकुर चैंपियन विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने आज मंत्री से मुलाकात किया।
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा ने किसानों की समस्याओं से मंत्री भगत को कराया अवगत
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
