Lava Blaze Duo 3: Lava ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo 3 लांच कर दिया है। यह फोन अपने डुअल-स्क्रीन डिजाइन को लेकर चर्चा में है, जो इस प्राइस सेगमेंट में कम देखने को मिलता है। Lava Blaze Duo 3 में फ्रंट के साथ-साथ रियर साइड पर भी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है और इसमें 120Hz डिस्प्ले, Dimensity सीरीज प्रोसेसर और Android 15 जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। कंपनी ने Lava Blaze Duo 3 को भारत में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लांच किया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन 19 जनवरी से Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे Moonlight Black और Imperial Gold रंगों में पेश किया गया है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze Duo 3 के फ्रंट में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 1.6 इंच का AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिलता है। कंपनी के मुताबिक, इस रियर स्क्रीन की मदद से यूजर्स बिना मेन डिस्प्ले ऑन किए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और रियर कैमरे से सेल्फी लेते वक्त प्रीव्यू भी देख सकते हैं।

परफॉर्मेंस के लिए Blaze Duo 3 में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB LPDDR5 RAM मिलती है, जिसके साथ 6GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट भी दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है। Lava ने कहा है कि इस फोन को एक Android OS अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Lava Blaze Duo 3 में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि फोन की सेकेंडरी रियर डिस्प्ले को मेन कैमरे के साथ सेल्फी प्रीव्यू के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version