संसदीय सचिव के प्रयास से भवन निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रूपए की मिली स्वीकृति
महासमुन्द। महासमुन्द शहर में समाजसेवी भागवत कोसरिया की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के प्रयास से भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 49 लाख 99 हजार की स्वीकृति मिली है। गौरतलब है कि समाज के लोग लंबे समय से भागवत कोसरिया की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन की मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस दिशा में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 49 लाख 99 हजार की स्वीकृति मिली है। भागवत कोसरिया की स्मृति में भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने पर गिरधर आवडे, राशि महिलांग, अलख राम चतुर्वेदानी, एसआर बंजारे, भगेलाराम नेहरू, राकेश टंडन, वीरेंद्र ढीढी, जेपी कुरील, हीरा बंजारे, भागवत जोगी, विजय बांदे, विजय बंजारे, श्री टोंडेकर, दिनेश बंजारे, अश्वनी धृतलहरे, विष्णु कोसले, ताराचंद मन्नाडे, रामकुमार डहरिया आदि ने आभार जताया है।
