झारखंड, जमशेदपुर में सोमवार देर रात एक भयानक हादसा हो गया। दरअसल यहां खड़े ट्रेलर के साथ टेंपों की टक्कर हो गई। वहीं इस घटना में टेंपों चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर रात साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप की है। मृतक टेंपो चालक की पहचान 46 वर्षीय मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर खराब होने के कारण अंधेरे में सड़क के बीचों बीच खड़ा था। चेतावनी देने के लिए उसमें कोई इंडिकेटर नहीं लगाया गया था। वहीं इसी कारण सामने से आ रहा तेज रफ्तार से आ रहा टेंपो ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि चालक सीट में फंस गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल टेंपो चालक को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि चालक के तीन बच्चे है।
इधर सूचना मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और टेंपो को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

