नई दिल्ली। वनप्लस ने पिछले महीने भारत में OnePlus 15R स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट और 7,400mAh बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया था। इस फोन को कंपनी ने अपने फ्लगैशिप स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया था। अब वनप्लस का कहना है कि वह जल्द ही एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें यह फोन OnePlus 15T के नाम से एंट्री कर सकता है।

OnePlus 15T की संभावित खूबियां

चीन की सर्टिफिकेशन वेहसाइट 3C में ओप्पो के मॉडल नंबर PLZ110 के साथ स्पॉट किया गया है। यह फोन 100W चार्जिंग एडेप्टर के साथ लाया जा सकता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। टेक ब्लॉगर का कहना है कि ओप्पो का यह फोन OnePlus 15T हो सकता है। हालांकि वनप्लस ने इस अपकमिंग फोन को लेकर कुछ भी शेयर नहीं किया है।

OnePlus 15T स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह मार्च में लॉन्च हो सकता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ आएगा। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 15 में भी यही चिपसेट दिया है। वनप्लस का यह फोन 6.31-इंच का फ्लैट 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस का यह फोन Healing White Chocolate, Relaxing Matcha, और Pure Cocoa कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

OnePlus 15T स्मार्टफोन को 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB के रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह फोन 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा। वनप्लस के इस फोन में टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा। इसमें 7000mAh की बैटरी दी जाएगी।

यह अपकमिंग फोन कंपनी OnePlus 13T का सक्सेसर होगा, जिसमें 6,260mAh की बैटरी दी थी। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा गया था। इसके साथ ही वनप्लस के इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया था।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version