रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव के एक ट्विट ने फिर से ढाई साल वाले फार्मूले को हवा दे दी है। जबकि पार्टी आलाकमान के द्वारा भी इस फार्मूले को सिरे से खारिज करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यकाल पूरे पांच साल तक रहने के स्पष्ट संकेत दिया जा चुका है। इसके बाद भी ऐसे ट्विट का सोशल मीडिया पर सामने आना समझ से परे है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर कंाग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया है तो वहीं सिंहदेव के इस ट्विट ने ढाई साल वाले फार्मूले को फिर हवा दे दी। आपको बता दें कि श्री सिंहदेव ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ 2 साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण का वीडियो और एक फोटो पोस्ट किया है। इस वीडियो में राहुल के एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो दूसरी तरफ मंत्री ताम्रध्वज साहू खड़े हैं, लेकिन राहुल ने ताम्रध्वज के बगल में खड़े सिंहदेव का हाथ पकड़ कर अपने पास किया है। सिंहदेव ने जो पोस्ट की है उसमें सीएम बघेल के बगल में ताम्रध्वज दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है। सिंहदेव के पोस्ट पर उनके समर्थकों द्वारा किये गये कमेंट्स को पढ़कर ऐसा लगता है कि फिर से ढाई साल वाले फार्मूले को गर्माने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Hot
छत्तीसगढ़ : आखिर कब पटेगी सिंहदेव और बघेल के बीच की खाई…?, फिर ढाई साल वाले फार्मूले को हवा देना समझ से परे…
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
