नई दिल्ली। मोस्ट फेमस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सएप आए दिन कई बदलाव कर रहा है। साल 2020 में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स रोलआउट किए। वहीं अब लेटस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस साल कंपनी कुछ एंड्रॉयड डिवाइस और आईफोन के लिए अपनी सर्विस बंद करने जा रही है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वाट्सएप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए काम करना बंद कर देगा।सोर्स के मुताबिक द्बह्रस् 9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एपल डिवाइस और एंड्रॉयड फोन 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर वाट्सएप सपोर्ट करना बंद कर देगा। वाट्सएप का स्पोर्ट पेज अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स रोलआउट करता है और यूजर्स को सुझाव भी देता है कि वे ल़ेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करें। अब आईफोन यूजर के लिए आईओएस 9 से आगे और एंड्रॉयड 4.0.3 से नए वर्जन का अपडेट करना जरूरी होगा। जिससे मैसिजिंग ऐप को बिना किसी रूकावट के इस्तेमाल किया जा सके।
2021 में इन आईफोन यूजर्स पर पड़ेगा प्रभाव
वाट्सएप ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए आईओएस 9 के बाद का और एंड्रॉयड यूजर के लिए 4.0.3 से लेटेस्ट वर्जन को इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यानी की आईफोन 4 सेट वाट्सएप सपोर्ट खो देंगे। अगर आपका सेट आईफोन 4 एस, आईफोन 5एस, आईफोन 6 और आईफोन 6एस है तो आपको तुरंत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को आईओएस 9 या उसके बाद का वर्जन अपडेट करना होगा।
एन्ड्रायड के इन सेट पर पड़ेगा प्रभाव
वाट्सएप ने खुलासा किया है कि एन्ड्रायड 4.0.3 के पहले के वर्जन पर काम नहीं करेगा। बता दें कि पुराने वर्जन पर काम करने वाले कई डिवाइस हैं। इस अपडेट के बाद कई फोनो के यह बदलाव प्रभावित करेगा।
अगर आपका सेट HTC Desire, Motorola, Droid Razr, LG Optimus Black और स्ड्डद्वह्यह्वठ्ठद्द त्रड्डद्यड्ड&4 स्2 है तो 2020 के खत्म होनो पर ङ्खद्धड्डह्ल्रश्चश्च उन फोनो में स्पोर्ट नहीं करेगा। कुछ यूजर्स को नए अपडेट के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम का कैसे करें पता ?
जिन यूजर्स को यह नहीं पता है कि वे किस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वे इसे चेक करने के लिए सेटिंग में जाकर फोन से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। सेटिंग में एबाउट फोन में जाकर सॉफ्टवेयर का पता लगा सकते हैं।
What's Hot
Previous Articleशादी का अनोखा निमंत्रण कार्ड वायरल, खोलने पर मिली यह…
Next Article ट्रेन और बस की जोरदार भिड़ंत, 12 लोगों की हुई मौत
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
