रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी संघ पंजी. क्र. 620, की दिनांक 20.12.2020, को संरक्षक राकेश साहू एवं प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव की अध्यक्षता में रायपुर में बैठक आयोजित किया जिसमें राज्य के कोने-कोने से सदस्य उपस्थित हुये। उसके पहले नगर पालिका निगम वाइट हाउस के पास दिल्ली में चल रहे कृषि बिल के विरोध में किसानों के प्रदर्शन में शहीद किसानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। तत्पश्चात संघ कार्यालय में संगठन की मीटिंग आयोजित किया गया। उक्त बैठक में संघ द्वारा छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 05 मार्च 2008 के कंडिका क्र.-ब के बिन्दु क्र. 05, में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिये दमनकारी आदेश जारी किया गया है, के संशोधन हेतु किया गया प्रयास एवं माननीय विधायकों जैसे प्रकाश नायक, विधायक, जिला -रायगढ़, प्रमोद कुमार शर्मा, विधायक, बलौदाबाजार, विधानसभा क्षेत्र क्र. 45, श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे, डॉ (श्रीमती) लक्ष्मी ध्रुव एवं मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा भी उक्त बिन्दु क्र. 05 के संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, छ.ग. शासन को लेख करने के उपरांत भी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण शासकीय विभागों के निरकुंश रवैये एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये दैनिक वेतन भोगियों व्दारा कड़ी निंदा की गई। उक्त बैठक में राज्य सरकार द्वारा 02 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो के नियमितिकरण करने के वादों की पूर्ति नहीं करने एवं शासकीय विभागों द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो हेतु निरकुंश रवैये से सरकार को अवगत कराने हेतु एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु दिनांक 07 फरवरी 2021, दिन रविवार को राजधानी रायपुर में राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो व्दारा ध्यानाकर्षण रैली करने का निर्णय लिया गया है। आज के बैठक में संघ के प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव, महामंत्री निशांत राज दूबे, प्रकाश शुक्ला सर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवम् दशमेर, गिरीश पटेल, तिलक नारायण देवांगन, रेखराज यादव, गिरिजा शंकर यादव, कार्तिक डडसेना, प्रमोद सोनी, संजय चन्द्रवंशी, मनोज शर्मा,, तीरथराम साहू, सत्यानंद गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह आसनी, श्रवण कुमार साहू, विजय कुमार लहरी, किशन धान्डे, रामचन्द्र खाण्डेकर, स्वीटी चन्द्राकर, शीलू साहू , कुलेश्वर साहू, भूपेन्द्र साहू समेत राज्य भर के अनेक सदस्य गण उपस्थित रहें।
What's Hot
7 फरवरी को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी निकालेंगे ध्यानाकर्षण रैली
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
