राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा इससे बचाव हेतु जारी प्रयासों के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम सीबी नवागांव में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग व जागरूकता से कुल 58 लोगों का एंटीजन तथा 30 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। साथ ही ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथों को सैनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की गई। क्षेत्र में सर्दी-खांसी, बुखार तथा कोरोना संक्रमण से जुड़े अन्य लक्षणों वाले मरीज तक पहुंचकर उन्हें कोरोना जांच के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, ताकि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाए तो समय पर उसका इलाज किया जा सके। इस जागरुकता अभियान की सार्थकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्लॉक के ग्राम सीबी नवागांव में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग व शासन के नियमों का पालन करते हुए जांच की। शिविर में 58 लोगों का एंटीजन तथा 30 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का भी प्रयास किया गया। ग्रामीणों से कहा गया कि, कोरोना जांच कराने से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि जांच रिपोर्ट तभी पॉजिटिव आती है जब मरीज संक्रमित होता है। ऐसी अफवाहों से दूर रहें और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक नियमों का पालन करते हुए सर्दी-खांसी, बुखार या कोरोना से संबंधित अन्य लक्षण दिखने पर 24 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। शिविर का संचालन बीएमओ डा. विनोद कुमार चौरका के मार्गदर्शन में किया गया। इस संबंध में डौंडीलोहारा बीएमओ डा. चौरका ने बताया, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने हेतु विभिन्न माध्यमों से मास्क पहनने, हाथों को सैनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी का अनिवार्यत: पालन करने की लोगों से लगातार अपील की जा रही है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की जांच करने के लिए ब्लॉक के सभी गांव में जांच शिविर लगाया जा रहा है। इस दौरान किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाने की स्थिति में संबंधित का त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं सेक्टर सुपरवाइजर विक्रांत चौरसिया ने बताया, ठंड के मौसम में कोरोना तेजी से फैलता है, जिसके लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम व इससे बचाव के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। ऐसे में जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए लोगों को किसी भी प्रकार के बुखार, सर्दी-खांसी या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत निकट के पीएसी में जांच जरूर करवाना चाहिए। जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग टीम से मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट मंगलेश्वर भुआर्य, सेक्टर सुपरवाइजर विक्रांत चौरसिया, आरएचओ दीपेश साहू, भूपेंद्र यादव, डीपेश साहू, सोहन मंडावी, मनीष कलिहारी, एएनएम मंजुला नाग, के. दास, डीबी नेताम, टीनम राजपूत, सरिता दीवान तथा ग्राम की मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
