तिल्दा नेवरा। पेसिव इंफ्रा प्रोजेक्ट छपोरा के कामगार अनिश्चतकालीन हड़ताल पर है। आंदोलन के पहले ही दिन पेसिव इन्फ्रा प्रोजेक्ट कंपनी छपोरा के सभी कामगार कार्य बंद कर संयंत्र के गेट के सामने हड़ताल पर बैठे हैं। इनको समर्थन देने शिवसेना के पूर्व विधायक प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष संतोष यदु दल-बल के साथ पहुंचे व कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन के अधिकारियों पर जमकर भड़कते हुए कहा कि कामगारों की सभी मांगें जायज हैं और जायज माँगों के लिए शिवसेना, भारतीय कामगार सेना आंदोलन में साथ दे रही है। कंपनी प्रबंधन के इशारे पर प्रशासन के नुमाईंदो ने आंदोलन को कुचलने का भरसक प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
श्री यदु ने कहा कि हमने बकायदा लेटर जारी कर आंदोलन के लिए अनुमति माँगे हैं जिनका जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझा गया, उल्टा नियमों का हवाला देकर प्रशासनिक अधिकारी दबाव बनाते रहे जिनसे यदु ने साफ कह दिया कि अगर कानून व्यवस्था निर्मित करने का हम दोषी हैं तो हमसे भी बड़ा दोषी संयंत्र प्रबंधन हैं जो प्रत्येक माह कामगारों के पसीने की कमाई उनके वेतन से चोरी कर रहे हैं जिन्हे जेल में डाले तब हमें हाथ लगाये। दिनभर गहमा गहमी का दौर चलता रहा लेकिन कंपनी प्रबंधन के तरफ से कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद दिनभर कामगार एवं शिवसैनिक बिफरते रहे समाचार लिखे जाने तक माँगे पूरी नहीं हो सकी। इसके कारण आंदोलन लगातार जारी हैं जिसमें प्रमुख रूप से शिवसेना जिल महासचिव मनहरण साहु, सचिव ओमकार वर्मा, मुकेश साहु, ईश्वर प्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष राजेश धृतलहरे, ब्लाक अध्यक्ष रोहित देवांगन, भुपेन्द्र मानिकपुरी, खिलेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष विशाल माही, रवि यदु, हरिओम विश्वकर्मा, ओमकार साहु, डागेश्वर वर्मा, रामसाय चतुर्वेदी, अनंत चतुर्वेदी, बद्री साहु, सुनिल वर्मा, दिपक वर्मा, धर्मेंद्र ध्रुव, मदुसुदन, दुर्गेश, रवि, संतोष मानिकपुरी, चुम्मन साहु एवं सैकड़ों कामगार उपस्थित थे।
