राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ऐतिहासिक धार्मिक सोच का प्रमाण राम वन पथ गमन यात्रा का आज नगर आगमन पर स्थानीय बसंतपुर थाना के समीप राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र मुदलियार एवं रमेश खंडेवाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर रथ का आत्मीय स्वागत किया। इस रथयात्रा का आगमन सैकड़ों की संख्या में शहरवासी सड़क किनारे राम वनगमन रथयात्रा का दर्शन पाने खड़े थे। जैसे ही प्रभु श्री राम, माता सीता व भाई लक्ष्मण का रथ गांव की शहर में प्रवेश किया, शहर के अलग अलग जगहों पर रथयात्रा का फूल बरसाकर अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान श्री वासनिक ने कहा कि छतीसगढ़ पर्यटन व धर्मस्व विभाग द्वारा इन दिनों राम वनगमन पथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि पूरे देशभर से लोग छत्तीसगढ़ में भी आकर राम वन गमन पथ की यात्रा कर एक सुखद आनंद की अनुभूति कर सके। श्री वासनिक ने कहा कि सत्ता में दो साल पूरा होने पर भूपेश बघेल सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत छत्तीसगढ़ में भगवान नाम से जुड़े स्थलों को राम वन गमन पथ के रूप में विकसित कर रही है। राम वन गमन पथ वही मार्ग है जिससे होकर अपने 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम गुजरे थे। राम वन गमन पर्यटन सर्किट परियोजना छत्तीसगढ़ की पौराणिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा भगवान राम के जीवन से उनके संबंध को दर्शाने को तैयार की गयी है। इसमें न केवल राम की वनवास अवधि से जुड़े स्थानों पर बल दिया गया है, बल्कि उन स्थलों के आसपास के क्षेत्रों के विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा। श्री वासनिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरा होने पर रामायण विषय पर रथ यात्रा निकाली गयी है। छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़े स्थलों का राम वन गमन पथ के रूप में विकास किया जाएगा। श्री वासनिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और उनकी मां माता कौशल्या का जन्मस्थान था। भगवान राम अपनी पत्नी सीता एवं छोटे भाई लक्ष्मण के साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर के दंडकारण्य क्षेत्र में अपना वनवास शुरू किया था। तीनों अपने 14 साल के वनवास में दस साल छत्तीसगढ़ में रहे थे। भगवान राम से जुड़े 75 स्थल हैं जिनमें से नौ को इस परियोजना के पहले चरण में 137 करोड़ रूपये की बजटीय प्रावधान से विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंत्यावसायी निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी, श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश राठौर, बसंत बहेकर, कमलजीत सिंह पिंटू, रूबी गरचा, आसिफ अली, हिमानी वासनिक, प्रज्ञा गुप्ता, चेतन भानुशाली, रमेश शर्मा, गोलू नायक, शशिकांत अवस्थी, राजिक सोलंकी, कुशल एजाजूल रहमान, प्रभात गुप्ता, अमित कुशवाहा, नितिन बतरा, वीरेंद्र चंद्राकर, राजा चौहान, आफताब अहमद, दुर्गेश राजपूत, रमेश साहू, श्रेष्ठ मेश्राम, युवा नेता आशीष रामटेके, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
