नए साल में विवाह के लिए 51 और गृह प्रवेश के लिए 21 शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं, मुंडन संस्कार के लिए फरवरी से जून के बीच 23 ही शुभ मुहूर्त रहेंगे। फिर दिसंबर तक इसके लिए मुहूर्त नहीं रहेगा। इनके अलावा नामकरण संस्कार, सगाई सहित बड़ी खरीदारत के लिए हर महीने शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस तरह नई शुरूआत और शुभ कामों के लिए इस साल में कई शुभ संयोग रहेंगे।
नगर पुरोहित पंकज तिवारी ने बताया कि साल का पहला विवाह मुहूर्त 18 जनवरी को है। इसके बाद अप्रैल में 8 मुहूर्त रहेंगे। मई में 15, जून में 9 और जुलाई में 5 दिन मुहूर्त हैं। फिर देवशयन होने से अगले 4 महीनों तक इसके लिए मुहूर्त नहीं रहेगा। इसके बाद नवंबर में शादी के लिए 7 और दिसंबर में 6 मुहूर्त रहेंगे। गृह प्रवेश के लिए पहला ही मुहूर्त 9 फरवरी को है। इसके बाद मई और जून में 6-6 मुहूर्त रहेंगे फिर जुलाई में 2 मुहूर्त हैं। देवशयन होने से करीब 4 महीने बाद नवंबर में 5 मुहूर्त रहेंगे।
