
अमलेश्वर (पाटन)। कोरोना महामारी के कारण भले ही स्कूल बंद की स्थिति में है लेकिन बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी है। राज्य शासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था ऑनलाइन पढ़ाई एवम ऑफलाइन पढ़ाई मोहल्ला पढ़ाई की शुरुआत की गई है, बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ महापुरूषों की जयंती, पुण्यतिथि के साथ-साथ विविध कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इस प्रकार का अभिनव पहल संकुल केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ मोहल्ला पढ़ई केंद्र अमलेश्वर में देखने को मिल रहा है। विगत दिवस मोहल्ला पढ़ई केंद्र क्रमांक-1 अमलेश्वर में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. इसके अंतर्गत निबंध, भाषण, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा, श्रीमती नीलिमा ठाकुर प्रभारी प्रधानपाठक, श्रीमती पुष्पांजलि ठाकुर प्रधानपाठक, श्रीमती स्मृति दुबे व्याख्याता, श्रीमती उषा वर्मा, श्री सुरेंद्र चन्द्राकर के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र में पूजा अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन, एवम राजकीय गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। पश्चात बच्चों के लिए निबंध, भाषण, नृत्य, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, बच्चों ने बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति दी।
भाषण :
प्रथम – सागर यदु (7 वीं)
द्वितीय – गरिमा यदु (8 वीं)
निबंध :
प्रथम – अंजलि धनकर (8 वीं)
द्वितीय – गरिमा यदुु (8 वीं)
नृत्य :
प्रथम – कंचन साहू (8 वीं)
द्वितीय – ममता यादव (6 वीं)
गायन:
प्रथम – रितू साहू (6 वीं)
द्वितीय – राधिका यदु (7 वीं)
उपरोक्त विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा ने स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के गौरव को देश देशांतर में उज्ज्वल करने का सदैव प्रयास स्वामी विवेकानंद जी ने किया , उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया , चिंता को छोड़कर चिंतन करने एवम नए विचारों के साथ आगे बढऩे का संदेश दिया जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। श्रीमती नीलिमा ठाकुर, श्रीमती पुष्पांजलि ठाकुर, श्रीमती स्मृति दुबे, श्रीमती उषा वर्मा, सुरेन्द चंद्राकर एवं संतोष कुमार शर्मा ने अपनी विशिष्ट शैलियों में स्वामी जी के विषय में बच्चों को उद्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के प्रभारी शिक्षक श्री संतोष कुमार शर्मा ने किया।