रायपुर। मोर जमीन मोर मकान योजना गरीब परिवारों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित मनोरा विकासखंड के निवासी उदयराम अब खुद के पक्के मकान में रहकर सुकुन की नींद ले रहा है। दैनिक मजदूरी करने वाले 48 वर्षीय उदय राम नायक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का पक्का मकान होगा। मोर जमीन, मोर मकान’ योजना ने उनके अनदेखे के सपने को साकार किया है। उदयराम ने बताया कि उनके परिवार में 5 सदस्य है। उनके 3 बच्चे है जो पढ़ाई कर रहे है। जिनकी पढ़ाई की भी सारी जिम्मेदारी उन पर ही है। परिवार में अकेले कमाने वाले सदस्य होने के कारण उदय अपनी मजदूरी से होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण-पोषण तो कर पाते है पर अपने परिवार को एक पक्की छत नहीं दे पा रहे थे। वे अपनी आमदनी से कुछ रूपए अपने घर बनाने के लिए बचाते थे। मेहनत मजदूरी से जीवन यापन करने वाला उसका परिवार पहले मिट्टी और खपरैल की छत वाले कच्चे घर में रहता था। कच्ची छत होने के कारण बरसात के समय उदयराम के परिवार को छत से पानी टपकना, सिलन जैसी काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता था और प्रतिवर्ष मकान की मरम्मत में उसके बचत के पैसे खर्च हो जाते थे। आवास योजना की वजह से अब उनका सपना हकीकत बन गया है। कच्ची छत वाले मकान में रहने वाला उदयराम का परिवार अब सीमेंट की पक्की छत वाले मकान का हकदार बन गया है।
मोर जमीन मोर मकान पीएम आवास योजना से मनोरा के उदयराम का सपना हुआ साकार
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

