नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 पेश कर दिया है। टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा कई वस्तुएं आने वाले समय में सस्ती हो सकती है तो कुछ महंगी भी होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, अब इसे 2.5 फीसदी तक किया गया है। हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है।
क्या होगा महंगा
मोबाइल और चार्जर
पेट्रोल-डीजल
ऑटो पार्ट्स
रत्न महंगे होंगे
जूते महंगे होंगे
क्या होगा सस्ता
सोने-चांदी के सामान
लोहे, स्टील के सामान
तांबे के सामान
सोलार इनवर्टर
पेंट सस्ता होगा
ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते

