पति-पत्नी, पार्टनर्स, कपल्स में अक्सर नोक-झोक होती रहती है। कभी-कभी ये नोक-झोक इतनी बढ़ जाती है कि दोनों अलग होने का फ़ैसला लेते हैं। लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आने के बाद बात तलाक तक पहुंच जाना यह एक गंभीर मसला है, लेकिन ऐसा हुआ है। एक बुजुर्ग दंपत्ति के बीच अनबन के बाद बात तलाक तक पहुंच गई है। यहां पर दिलचस्प बात यह है कि 70 वर्षीय पति और 65 वर्षीय पत्नी ने तलाक के लिए अग्रि के सात उल्टे फेरे लेने के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। यह अजीब घटना इंदौर से सामने आई है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार यहां एक वरिष्ठ दंपति ने तलाक लेने के लिए अग्नि के 7 उल्टे फेरे, हां…हां अग्नि के ही उल्टे सात फेरे। इसके बाद यहीं नहीं रुके, फिर बुजुर्ग दंपत्ति ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। उल्टे 7 फेरे लेने के बाद 70 वर्षीय पति और 65 वर्षीय पत्नी इंदौर फ़ैमिली कोर्ट में तलाक़ लेने पहुंचे। कोर्ट में दंपति ने एप्लीकेशन दिया और कहा कि उन्हें अब साथ नहीं रहना। दंपति ने ये भी बताया कि उल्टे फेरे लेने का आईडिया उन्हें पंडित ने दिया था और अब वो क़ानूनी तौर पर भी अलग होना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दंपति लॉकडाउन की वजह से घर में बंद रहे और इनमें नोक-झोक बढ़ गई। इतनी बढ़ गई कि बात तलाक़ तक जा पहुंची। दोनों ने म्यूचुअल तलाक़ के लिए अर्जी डाली है। दोनों के साथ कोई रिश्तेदार या सगा-संबंधी नहीं था। कोर्ट ऑफिशियल्स ने जानकारी दी है कि ऐसे तलाक़ के केस कम ही आते हैं.
What's Hot
तलाक के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने लिये अग्नि के 7 उल्टे फेरे, फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा…
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

