
वैदिक आध्यात्म परंपरा प्राणधार श्रध्ये मां भगवती के उपासक एवं भगवताचार्य और त्रिकालदर्शी (चाउर वाले बाबा) की उपाधि से नवाजे गये श्रीश्री पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री जी के श्रीमुख से श्रीमद् कर्णि भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 18 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य किया गया है। इस ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ दिनांक 18 फरवरी (वीरवार)को क्लश यात्रा प्रात: 10 बजे से होगा। कथा स्थल रामनिवास हंसराज, पुरानी अनाज मंडी च.दादरी में आयोजित किया गया है। ज्ञान यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भव्य झांकियों के साथ कथा रसपान का आनंद श्रद्धालुगण लेंगे। तथा हवन यज्ञ एवं कथा विश्राम दिनांक 26 फरवरी को प्रात: 9 बजे होगा। इस ज्ञान यज्ञ के आयोजक श्रीमती मेवा देवी एवं समस्त बंसल परिवार ने सभी भक्तजनों को सादर आमंत्रित किया गया है।